मिलन मार्केट में अब बंद हो गया है वाहन चोर और कबाडियों का संगम

मिलन मार्केट में अब बंद हो गया है वाहन चोर और कबाडियों का संगम

मुज़फ्फरनगर। शहर के मिलन मार्केट में खुली कबाडियों की दुकान पर जब यह शिकायत पुलिस को मिली कि यहां सोतीगंज की तर्ज पर चोरी के वाहन काटने का सिलसिला शुरू हो गया है।

इस सूचना के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने एक पुलिस टीम को मिलन मार्केट की निगरानी करने में लगा दिया। जैसे ही पुलिस को कुछ कबाडियों द्वारा चोरी के वाहन खरीदने की बात सामने आई, ऐसे ही पुलिस टीम ने मिलन मार्केट में छापा मारकर आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही कबाडियों की दुकान पर ताला लटका दिए थे। अब उनमें से कुछ कबाड़ी ने पुलिस प्रशासन से वादा किया है कि वह वाहन कटान का काम नही करेंगे बल्कि अब किसी अन्य सामान की दुकान खोलेंगे। पुलिस की सख्ती के बाद बंद हुए कबाडियों के कारोबार से आसपास के लोग भी खुश हैं। अन्य दुकानदारों का मानना है की कबाडियों के इस कारोबार की वजह से बहुत से ग्राहक उनकी दुकानों पर नहीं आ पाते थे।


चोरी के वाहनों का अवैध कमेला कहे जाने वाले मेरठ शहर के सोतीगंज जब योगीराज में पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कसते हुए चोरी का वाहन खरीद कर मिनटों में लापता करने वाले कबाडियों के विरुद्ध ऐसी सख़्ती की, कि मेरठ के सोतीगंज इलाके की सूरत हाल ही बदल गई।

मेरठ के सोतीगंज में सख़्ती हुई तो वाहन चोरों और कबाडियों का मुजफ्फरनगर के मिलन मार्केट में संगम होने लगा। जैसे ही यह खबर एसएसपी अभिषेक यादव को हुई तो उन्होंने आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार विश्नोई की अगुवाई में एक टीम गठित की और मिलन मार्केट में कबाडियों कर ऊपर बड़ा छापा मारते हुए वाहन बरामद कर जेल भेज दिया था। एसएसपी अभिषेक यादव की कार्यवाही यहीं तक नहीं रुकी उन्होंने भी सोतीगंज की तर्ज पर मिलन मार्केट से कबाडियों का सूपड़ा साफ कर दिया। अब मिलन मार्केट में गाड़ियां नहीं कटेंगी बल्कि वहां कपड़े, जूते अन्य सामानों की दुकानें खोलने का वादा कबाडियों ने किया है।

epmty
epmty
Top