जनपद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने बदल दिए पुलिस कप्तान

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मुरैना के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री जन शिकायतें सुन रहे थे तब स्थानीय लोगों द्वारा मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी की शिकायत की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एसपी को हटाने के साथ ही उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय, भोपाल में तैनात करने के आदेश दे दिए हैं।
रिपोर्ट–चंदन श्रीवास
Next Story
epmty
epmty