रामलला के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी- पांच...

रामलला के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी- पांच...

सुल्तानपुर। रामलला के साथ अयोध्या दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रहे ट्रक के नीचे पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को राजस्थान के जयपुर के परागपुरा थाना क्षेत्र के करौली के रहने वाले 69 वर्षीय राम अवतार सिंह पुत्र घीसा सिंह अपनी 55 वर्षीय पत्नी कुसुम तथा 62 वर्षीय रूपवती पत्नी जगदीश, 35 वर्षीय नीलम सिंह पत्नी कप्तान सिंह एवं 38 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र रामशरण सिंह के साथ अयोध्या दर्शन करने के बाद वापस राजस्थान लौट रहे थे।

जैसे ही इन लोगों की कार हलियापुर थाना क्षेत्र के कूरेभार मोड पर पहुंची तभी सामने जा रहे ट्रक के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को रोक दिया। जिसके चलते सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और वह पीछे से ट्रक के नीचे जा घुसी।

इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया।

मौके पर बुलाई गई एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अयोध्या रेफर किया गया है। हादसा होते ही ट्रक का चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया है कि अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत फिलहाल ठीक है और उनके परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। मौके पर कबाड़ा हुई कार को क्रेन की मदद से उठाकर सड़क से अलग कराया गया है।

epmty
epmty
Top