चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- दरोगा व कांस्टेबल इधर से उधर

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ पुलिसिंग गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने के लिए दरोगाओं एवं कांस्टेबल के तबादले कर दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना अछल्दा की इटैली चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को अब थाना दिबियापुर की एनटीपीसी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। महिला सब इंस्पेक्टर सोनी रावत का चौकी प्रभारी बबीना के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें थाना दिबियापुर की ककोर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

सब इंस्पेक्टर पूजा राठौर को थाना दिबियापुर की ककोर चौकी के प्रभारी पद से हटाकर अब महिला थाना काकोरी भेजा गया है। उप निरीक्षक रामशरण सोनकर को पुलिस लाइन से रेट सेल में नियुक्ति दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर नवल सिंह को थाना अजीतमल पर तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक गणेश गुप्ता को थाना कोतवाली की इंडियन मिल चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर जीतमल की तैनाती थाना अछल्दा की इटैली चौकी के प्रभारी पद पर की गई है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर सूरजपाल सिंह को थाना अजीतमल, सब इंस्पेक्टर राममिलन सिंह को पुलिस लाइन से थाना फफूंद, सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को पुलिस लाइन से थाना फफूंद पर भेजा गया है। मुख्य आरक्षी देवेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना ऐरवा कटरा, मुख्य आरक्षी धीरज कुमार को पुलिस लाइन से थाना अछल्दा, मुख्य आरक्षी हरिहर सिंह को पुलिस लाइन से थाना विधूना, मुख्य आरक्षी अजय प्रताप को पुलिस लाइन से थाना अजीतमल तथा मुख्य आरक्षी महेश पांडे को पुलिस लाइन से थाना अजीतमल पर तैनाती दी गई है।