बाइक रैली को कप्तान ने खुद किया लीड- यातायात नियम का पालन करने की अपील

बाइक रैली को कप्तान ने खुद किया लीड- यातायात नियम का पालन करने की अपील

अमरोहा। अक्सर किसी भी अभियान को मातहतों के भरोसे छोड़कर बड़े अफसर अन्य कामों में बिजी रहते है, मगर यूपी में एक आईपीएस अफसर ऐसे भी जो शासन का अभियान हो या खुद का, वो खुद ही लीड करते है। यही वजह है कि शामली, हाथरस हो या अब अमरोहा जिले के कप्तान विनीत जायसवाल हर अभियान का खुद नेतृत्व करते हैं। आज भी यातायात जागरूकता अभियान के तहत निकली गयी बाइक रैली का उन्होंने खुद नेतृत्व करते हुए बाइक चलाई और उन्होंने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के तहत अमरोहा के नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।


गौरतलब है कि विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमरोहा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद अमरोहा के अमरोहा नगर क्षेत्र में अमरोहा पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ यातायात नियमों के पालन करने के संबंध जन जागरुकता बाइक रैली निकाली।

गौरतलब कि आज पुलिस अधीक्षक अमरोहा विनीत जायसवाल द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में अमरोहा नगर क्षेत्र में यातायात सम्बन्धी नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने हेतु जन जागरुकता बाइक रैली का आयोजन किया गया । बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा स्वयं व अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा चन्द्र प्रकाश शुक्ल, क्षेत्राधिकारी नगर विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात अरुण कुमार सिहं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, यातायात प्रभारी, थाना अमरोहा नगर पुलिस, डायल 112 के पुलिसकर्मी, यातायात कर्मी आदि अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।


रैली को अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला द्वारा गांधी मुर्ति से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । पुलिस अधीक्षक अमरोहा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में यातायात जन जागरूकता बाइक रैली गांधी मुर्ति चौराहे से प्रारंभ होकर वासुदेव मंदिर रोड, चुना भठ्ठी, लकडा चौराहा, शाह विलायत चौराहा, अतरासी तिराहा, नल चौराहा आदि मुख्य-मुख्य चौराहों, गली-मौहल्लों एवं बाजारों से होते हुए टीपी नगर चौराहे पर समाप्त हुई ।

बाइक रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनपदवासियों से अपील कर आमजन को यातायात सम्बन्धी नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। जिससे जनपदवासी इन बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा अपने एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें ।


पुलिस अधीक्षक अमरोहा विनीत जायसवाल द्वारा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता से यातायात नियमो के पालन करने हेतु अपील की गई, जिसे बाइक रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया । यातायात नियमों के पालन के सम्बंध में बाइक रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की गयी कि सभी यातायात नियमो का पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये, बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करे, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये, हमेशा सड़क पर बायी और चले, साइड मिलने पर ही ओवर टेक करे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें इससे आप एक नेक व्यक्ति बन सकते है।

गोल्डन ऑवर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति के लिए पहला एक घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है यदि घायल को समय पर उपचार मिल जाये तो उसकी जान बच सकती है । यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान है, याद रखे आपकी जरा सी असावधानी आपके लिये जानलेवा साबित हो सकती है। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने आदि महत्वपूर्ण यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया । सभी यातायात नियमों का पालन करे तथा अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखे ।

epmty
epmty
Top