डकैती की घटना का खुलासा करने वाली टीम को कप्तान ने दिया ईनाम

डकैती की घटना का खुलासा करने वाली टीम को कप्तान ने दिया ईनाम

मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर में ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का उत्सावर्धन करते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि दिनांक 15 जुलाई 2027 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के शाहबुद्दीनपुर रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स नाम से दुकान तथा आभूषण बनाने की छोटी फैक्ट्री में पांच अपराधियों द्वारा डकैती की घटना कारित की गयी थी। उच्चाधिकारीगण द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसओजी तथा थाना कोतवाली नगर एवं थाना खालापार पुलिस की टीमों का गठन किया गया था तथा गठित टीमों को डकैती की उपरोक्त घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

गठित टीमों द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2024 को पुलिस मुठभेड़ के दो आरोपियों घायल सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए डकैती की उपरोक्त घटना का खुलासा किया गया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 3.5 किलोग्राम सफेद धातु के आभूषण तथा लगभग 700 ग्राम पीली धातु के आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए थे। इसके अतिरिक्त दिनांक 27.07.2024 को पुलिस टीमों द्वारा 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 800 ग्राम सफेद धातु तथा 155 ग्राम पीली धातु के आभूषण बरामद किए गए थे। पुलिस टीमों द्वारा उक्त घटना में शामिल कुल 10 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाईन में उपरोक्त डकैती की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओजी टीम, थाना कोतवाली पुलिस टीम व थाना खालापार पुलिस टीम शामिल रही।

Next Story
epmty
epmty
Top