शुरू होगा अभियान-नियमों के विपरीत बने होटल रिसोर्ट होंगे जमींदोज

शुरू होगा अभियान-नियमों के विपरीत बने होटल रिसोर्ट होंगे जमींदोज

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री के बेटे के रिसोर्ट के खिलाफ बुलडोजर से कार्यवाही करने वाली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार अब और सख्ती बरतते हुए नियमों के विपरीत बने होटल एवं रिसोर्ट को जमींदोज करने की कार्रवाई आरंभ करने जा रही है।

रविवार को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को इलाके में बने होटल एवं रिसोर्ट का सत्यापन शुरू करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जांच पड़ताल के दौरान इलाके में बने होटल एवं रिसोर्ट यदि मानकों को तांक पर रखकर बनाए जाना पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के मौजूदा रिकॉर्ड के अनुसार देहरादून जनपद में 1250 एवं देहरादून शहर तथा आसपास के इलाके में तकरीबन 350 होटल एवं रिसोर्ट बने होना दर्ज हैं। जबकि मिल रही सूचनाओं के मुताबिक जनपद और शहर में बने होटल एवं रिसोर्ट की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। इनमें से कई होटल एवं रिसोर्ट ऐसे भी हैं जो नदी किनारे मानकों को तांक पर रखते हुए बनाए गए हैं। अब इन्हें चिन्हित करने की जिम्मेदारी एमडीडीए को सौंपी गई है। एमडीडीए प्रबंधन 26 सेक्टरों में तैनात अपने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से अब शासन के निर्देशों के बाद इन्हें चिन्हित करने का काम शुरू करने जा रहा है।

epmty
epmty
Top