बड़े पैमाने पर चल रहा था नकली शराब बनाने का कारोबार- पुलिस की दबिश

बड़े पैमाने पर चल रहा था नकली शराब बनाने का कारोबार- पुलिस की दबिश

फिरोजाबाद। आबकारी व पुलिस ने दबिश देकर बड़े पैमाने पर शराब में मिलावट करने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान दो आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने शराब माफियाओं के विरूद्ध सख्त अभियान चलाने के आदेश दिये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब निकट आ चुके हैं। इसके मद्देनजर शराब की मिलावटखोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसी के चलते आबकारी विभाग द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। फिरोजाबाद के डीएम चन्द्र विजय सिंह एवं एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में आबकारी व पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज आज आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना रसूलपुर क्षेत्र में स्थित महेश गुप्ता के यहां दबिश दी। दबिश के दौरान उसके घर से विभिन्न ब्रांडों के 89000 नकली ढक्कन, 25 हजार नकली क्यूआर कोड, 10 हजार नकली रैपर, 25 लीटर ईएनए तथा 51 नकली फाईटर ब्रांड के देशी शराब के पव्वे बरामद हुए। इस दौरान मुकेश गुप्ता एवं उसका साथी मुकेश उर्फ भूरा फरार हो गये, जबकि उसके बेटे अरूण को पुलिस नेहिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूछताछ में रघुराज यादव निवासी सुहागनगर का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।







Next Story
epmty
epmty
Top