रिश्तों का खून-पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

रिश्तों का खून-पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

हरदोई। एसपी अनुराग के निर्देशन में थाना बिलग्राम कोतवाली पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मझियारा में रामौतार की सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी गई थी। रामौतार का शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया था। इस संबंध में मृतक रामौतार की पत्नी चमेली ने 1 फरवरी को मन्नू पुत्र कुबेर, धीरज पुत्र मन्नू यादव, सोनेलाल पुत्र कुबेर, ऋषिपाल यादव व चक्रपाल निवासी शाहाबुद्धीन मल्लावां के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।

एएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विवेचना के क्रम में वादिनी के अभियोग के आचरण व व्यवहार में संदेह होने पर उसको हिरासत में लिया गया। जब पुलिस ने वादिनी से गहनता से पूछताछ की तो सारा मामला ओपन हो गया था। एएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र कर किये, जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ और पता चला कि मृतक रामतौर की पत्नी ने ही ऋषिपाल के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा था।

एएसपी अनिल कुमार सिंह के अनुसार मुतक रामौतार की पत्नी चमेली ने ऋषिपाल के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद चमेली ऋषिपाल पर अपनी पुश्तैनी जमीन बेचने हेतु दबाव डालने लगी। हालांकि ऋषिपाल ने कुछ जमीन बेचकर चमेली को रूपये दे दिये। बाद में ऋषिपाल ने अपनी और जमीन बेचने से इंकार कर दिया। इसके बाद चमेली देवी फिर रामौतार के पास जाकर रहने लगी। रामौतार के पास आकर रहने पर भी उसका कभी-कभी ऋषिपाल के पास जाना लगा रहता था। मृतक रामौतार चमेली देवी को ऋषिपाल के पास जाने से रोकता था। इसी बात को लेकर हत्या से एक सप्ताह पहले ऋषिपाल व मृतक रामौतार के बीच झगड़ा हो गया था।



epmty
epmty
Top