खुलासा कर अरेस्टिंग का मारा चौका- लाखों की नगदी सहित माल बरामद

खुलासा कर अरेस्टिंग का मारा चौका- लाखों की नगदी सहित माल बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना जानसठ पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए अरेस्टिंग का चौका मारा है। पुलिस ने उनके कब्जे से फैक्ट्री से चोरी की गयी लगभग 06 कुन्तल की विभिन्न मशीने, चोरी की गयी मशीनों को बेचकर अर्जित किये गये 02 लाख 60 हजार रुपये नगद, अवैध शस्त्र व बुलेरो पिकअप गाडी मय चार नम्बर प्लेट बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवार्ठ करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना जानसठ पुलिस द्वारा 04 चोर अभियुक्तों को कवाल ईंट भट्टे पानीपत खटीमा मार्ग से गिरफ्तार करते हुए थाना जानसठ पर पंजीकृत चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से फैक्ट्री से चोरी की गयी लगभग 06 कुन्तल की विभिन्न मशीने, चोरी की गयी मशीनों को बेचकर अर्जित किये गये 02 लाख 60 हजार रुपये नगद, अवैध शस्त्र व बुलेरो पिकअप गाडी मय चार नम्बर प्लेट बरामद किये गये। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम रविन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी मदारपुरा थाना सरधना जनपद मेरठ, टीना उर्फ जोगेन्द्र पुत्र संसार निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हाल निवासी दौराला जनपद मेरठ, राजू पुत्र रमेश कश्यप निवासी मोरना थाना भोपा मुजफ्फरनगर हाल निवासी भूड खतौली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर और जसमेर पुत्र चन्द्रपाल निवासी चोकड़ा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर है।


गौरतलब है कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा लगभग 03 माह पूर्व सलारपुर स्थित डोरली इस्पात प्र0लि0 फैक्ट्री से लोहे/तांबे का सामान व मशीनें चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग (मु0अ0स0-213/23 धारा-380 भादवि) पंजीकृत किया गया था तथा घटना के सफल अनावऱण हेतु टीम का गठन किया गया था। आज दिनांक 14.09.2023 को गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को चोरी किये माल व मशीनों के बेचकर अर्जित किये गये 02 लाख 60 हजार 120 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामसमझ, जयवीर सिंह, हैड कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र भाटी, विनेश कुमार, नितेश कुमार, प्रदीप कुमार, मनीष अत्री शामिल रहे।

epmty
epmty
Top