लापरवाही पर गिरी कार्यवाही की गाज- थानेदार किया लाइन हाजिर

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए मधुबन बापूधाम थाने के प्रभारी को लाइन में हाजिर होने का निर्देश देते हुए कोतवाली घंटाघर के सब इंस्पेक्टर को अब मधुबन बापूधाम का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है।
लापता चल रहे सदरपुर गांव के रहने वाले 53 वर्षीय किसान उमेश चौधरी की गंग नहर के भीतर से बरामद हुई लाश के मामले के खुलासे को लेकर रुचि नहीं लेने वाले थानेदार को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है।
गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने बापूधाम थाने के प्रभारी अंकित तरार को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने कोतवाली घंटाघर के सब इंस्पेक्टर रवीश कुमार शर्मा को अब मधुबन बापूधाम थाने का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है।
माना जा रहा है कि किसान उमेश चौधरी उर्फ कुकी हत्याकांड में पुलिस कमिश्नर द्वारा यह कार्यवाही की गई है, क्योंकि आरंभ से ही मधुबन बापूधाम थाना पुलिस पर इस मामले को हल्के में लेने के आप लग रहे थे। पुलिस कमिश्नर की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद अब महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।