दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस कस्टड़ी से ले गया आरोपी - पुलिस में हड़कंप

दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस कस्टड़ी से ले गया आरोपी - पुलिस में हड़कंप



बागपत। महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त करने का दावा करने वाली पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल पट्टी खोलते हुए दुष्कर्म पीड़ित युवती का कार सवार लोग अपहरण करने के बाद फरार हो गए। पुलिस अभिरक्षा के बीच हुए इस अपहरण की वारदात से पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जनमानस के बीच बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। अपनी अभिरक्षा में युवती की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही पुलिस अब पीड़ित युवती और उसका अपहरण करके फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है। कलेक्ट्रेट के निकट दुष्कर्म पीड़िता का अपहरण हो जाने की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।


बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। सोमवार की देर रात प्रेमी बताए जा रहे आरोपी युवक शेरा के खिलाफ पीड़ित युवती ने परिवारजनों के साथ बालैनी थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार की सवेरे थाने की महिला कांस्टेबल दुष्कर्म पीड़ित युवती का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल में लेकर जा रही थी। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के पास कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचते ही ई-रिक्शा में सवार होकर पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्पताल जा रही दुष्कर्म पीड़ित युवती को प्रेमी युवक शेरा व अन्य कार सवार लोग महिला कांस्टेबल की सुरक्षा के बीच में लेकर फरार हो गए। भरे बाजार दिनदहाड़े दुष्कर्म पीड़िता का पुलिस की अभिरक्षा से अपहरण हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ अनुज मिश्र के अलावा बालैनी कोतवाली पुलिस और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अपहृत हुई युवती के परिवारजनों से जानकारी हासिल की। अपहृत की गई युवती की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा अब जनपद में जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि युवती को किसी तरह से बरामद किया जा सके। एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने दावा किया है कि युवती को जल्दी बरामद कर लिया जाएगा।

epmty
epmty
Top