पुलिस के लंबे हाथ-मालिक का घर खंगालकर फरार चोर 16 घंटे में गिरफ्तार

पुलिस के लंबे हाथ-मालिक का घर खंगालकर फरार चोर 16 घंटे में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मालिक के घर को खंगालकर फरार हुए चोर को पुलिस ने महज 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए चोर के कब्जे से एक ब्रेसलेट एवं बच्चे की अंगूठी, कानों के टॉप्स तथा गले के पेंडल के अलावा नगदी भी बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नई मंडी कोतवाल ने इलाके में बृहस्पतिवार को हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। जिसमें वादी का नौकर शुभम वर्मा अपने मालिक के घर को खंगालकर अलमारी में रखे गए जेवरात एवं नकदी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।

पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही कर रही पुलिस ने शुक्रवार को सैनी बैंकट हॉल के पास दबिश देते हुए आरोपी शुभम वर्मा पुत्र संजीव सोनी निवासी कृष्णा पुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से मालिक के घर से चोरी किया गया एक ब्रेसलेट, बच्चे की एक अंगूठी, कानों के टॉप्स, गले का एक पेंडल तथा 7000 रूपये बरामद हुए। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top