आतंकी हमले की साजिश नाकाम- भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद- PFI के दो सदस्य अरेस्ट

आतंकी हमले की साजिश नाकाम- भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद- PFI के दो सदस्य अरेस्ट

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए पीएफआई के दो सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों संदिग्ध आतंकियों के कब्जे से उच्च क्षमता का भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर दोनों आतंकी जनसमुदाय का कत्ल करने की योजना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन यूपीएसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यदि एसटीएफ समय से मौके पर नहीं पहुंचती, तो बड़ा अनर्थ हो सकता था।

कुछ दिनों से एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पीएफआई (द पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कुछ सदस्य आपराधिक षड्यंत्र के तहत आतंकवादी गिरोह बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना थी कि पीएफआई देश की एकता एवं अखंडता तथा सम्प्रभुता को चुनौती देते हुए सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी में है। सामाजिक विद्वेष फैलाने के लिए घातक हथियारों व विस्फोटक पदार्थों से उत्तर प्रदेश कई कई महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों तथा प्रमुख हिन्दू संगठनों के बड़े पदाधिकारियों पर एक साथ हमला करने की योजना बनाई जा रही है। उक्त सभी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए विभिन्न प्रदेशों में सदस्य बनाये जा रहे थे। उक्त सूचना पर एसटीएफ पूरी तरह से सक्रिय हो गई थी और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ संदिग्ध जनपदों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया था। यूपी एसटीएफ को विगत 11 फरवरी को सूचना मिली थी कि आतंकी उत्तर प्रदेश में पहुंच चुके हैं। काफी प्रयासों के बाद भी उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया था। आज यूपीएसटीएफ को फिर से सूचना मिली कि पीएफआई के दो सदस्य अन्सद बदरूद्दीन व फिरोज अपने साथियों के साथ लखनऊ में कुकरैली पिकनिक स्पाॅट पर मिलेंगे। उक्त दोनों आतंकवादी बसंत पंचमी पर हिन्दूवादी संगठनों के कार्यक्रमों में उच्च श्रेणी का धमाका करने व जन समुदाय की हत्या कर आतंक व दहशत फैलाने की योजना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर एसटीएफ की टीम आतंकवादी हमले को रोकने के लिए मौके पर पहुंच गई और कुकरैल तिराहे से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपनी विचारधारों को फैलाने के लिए वर्ग विशेष के शारीरिक रूप से मजबूत नवयुवकों की तलाश में हैं। उनका बे्रनवाॅश कर वे उनको विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण देकर देश के किसी भी कोने में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिलाते।

यूपीएसटीएफ ने पकड़े गये अन्सद बदरूद्दीन पुत्र बदरूद्दीन राउतर निवासी नसीमा मंजिला मुडियोर कालम थाना पंदलम जिला पत्थानामथिट्टा केरल, फिरोज खान पुत्र स्व. मौहम्मद निवासी कुजीचलीलनि उआकारा जिला कालीकट केरल के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने संदिग्धों के कब्जे से 16 उच्च विस्फोटक, एक्सप्लोसिव डिवाईस (मय बैट्री, डेटोनेटर, लाल रंग का तार), एक बंडल तार तार, 1 पिस्टल, 7 कारतूस, 4800 रुपये, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, डीएल, आधार कार्ड, पेन ड्राईव, मैट्रो कार्ड, 12 रेलवे टिकट बरामद किये हैं।

epmty
epmty
Top