सुरती मांगने से मना करना टीचर को पड़ा भारी - पुलिसकर्मी ने कर दी हत्या

सुरती मांगने से मना करना टीचर को पड़ा भारी - पुलिसकर्मी ने कर दी हत्या

मुज़फ्फर नगर। हाई स्कूल की परीक्षा कॉपी लेकर वाराणसी से मुजफ्फरनगर आई टीम में शामिल हेड कांस्टेबल ने देर रात साथी टीचर की बार-बार सुरती मांगने से मना करने पर सरकारी असलाह से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने टीम में शामिल सभी सरकारी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुज़फ्फर नगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि आज दिनांक 17/18.03.2024 की रात्रि को थाना सिविल लाईन को सूचना मिली कि जनपद वाराणसी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर आए हैड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रकाश द्वारा अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार को गोली मारने की घटना कारित की गयी है । सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि जनपद वाराणसी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व संतोष कुमार मय पुलिस गार्द सब इंस्पेक्टर नागेन्द्र चौहान मय पिस्टल व मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश मय कार्बाईन नियुक्ति पुलिस लाईन वाराणसी तथा 02 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेन्द्र मौर्य व कृष्णप्रताप वाहन संख्या UP 81 BT 2155 से दिनांक 14.03.2024 को चले थे । रास्ते में जनपद प्रयागराज, शहाजहाँपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर में कॉपियां उतारकर आज दिनांक 17/18.03.2024 की रात्रि में जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे तथा एसडी इण्टर कॉलेज का दरवाजा बंद होने के कारण गाड़ी में ही विश्राम कर रहे थे ।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि गाड़ी में आगे ड्राईवर के साथ दरोगा नागेन्द्र चौहान व अध्यापक संतोष कुमार थे तथा पीछे मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश, अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व दोनो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण थे । सबसे की गयी पूछताछ में अभी तक यह जानकारी हुई है कि मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश शराब के नशे में था तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों से बार-बार तम्बाकू (सुरती) मांग रहा था और किसी को आराम नहीं करने दे रहा था । जब अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा इस पर आपत्ति की गयी तो मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश द्वारा उन पर सरकारी कार्बाईन से अनियंत्रित फायर खोल दिया गया जिससे अध्यापक धर्मेन्द्र पुत्र राज कुमार राम निवासी बैराठ, रामगढ जनपद चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।

थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त टीम में मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लेकर शस्त्रों को कब्जे में ले लिया गया है । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है । पुलिस द्वारा मृतक अध्यापक के परिवारीजनों को सूचित कर दिया गया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

epmty
epmty
Top