तांत्रिकों का पर्दाफाश- पुलिस ने पांच ठग किये गिरफ्तार- गाड़ी एवं लाखों..

तांत्रिकों का पर्दाफाश- पुलिस ने पांच ठग किये गिरफ्तार- गाड़ी एवं लाखों..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने तंत्र विद्या के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ठगी के लाखों रुपए की नगदी एवं स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।

शुक्रवार को तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को पैसे दुगना करने का लालच देते हुए ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश की जानकारी देते हुए एसपी देहात संजय कुमार ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा तथा उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल प्रशांत, कांस्टेबल रविकांत, कांस्टेबल अंकित तथा कांस्टेबल अंकुर ने पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जनपद शामली के थाना थाना भवन क्षेत्र के गांव लतीफगढ़ निवासी इंद्रपाल पुत्र चौहल सिंह, जनपद मेरठ के थाना सरूरपुर खुर्द के गांव पांचली बुजुर्ग निवासी सतबीर पुत्र प्रकाश, थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर की ड्रीम सिटी निवासी पुष्पेंद्र पुत्र नकली, जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव धोलडी निवासी युसूफ तथा थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम कूकड़ा निवासी इंतजार पुत्र अली हसन को 130000 रुपए की नगदी एवं घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में पकड़े गए ठगों ने बताया है कि वह लोगों को अपनी लच्छेदार बातों के जरिए झांसे में लेते हुए उनके रुपए तंत्र मंत्र के सहारे दुगना करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं।

इस काम के लिए हमने बुढ़ाना के भसाना गांव में पीर पर रहने वाले तांत्रिक इंतजार पुत्र अली हसन को 30000 रुपए में तय किया है जो तंत्र-मंत्र करता है।

ठगों ने बताया है कि हम चारों आदमी सीधे-साधे लोगों को बहला फुसलाकर उनके रुपए दुगना करने के लिए इंतजार के पास लाते हैं और हमारे गिरोह के तीन सदस्य बाद में पुलिस की वर्दी में मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ने का झूठा नाटक करते हैं। जिससे रुपए देने वाला व्यक्ति डर की वजह से मौके पर भाग जाता है और बाद में हम लोग इन रूपयो को आपस में बांट लेते हैं।

पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के गांव डोला की रहने वाली बबली पत्नी रमेश की शिकायत पर की गई है। जिसने थाना क्षेत्र बुढ़ाना के भसाना पीर के तांत्रिक व उसके सहयोगी वयक्तियों द्वारा तंत्र विद्या से पैसे दोगुने करने के नाम पर झांसा देकर 1,30,000/- रुपये हड़पने तथा घटना के दौरान मौके पर दो पुलिस होमगार्डो के आने व गाली गलौच करने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया था ।

epmty
epmty
Top