लो कर लो बात- पुलिस विभाग की जमीन पर ही कर लिया कब्जा- बना लिए मकान

लो कर लो बात- पुलिस विभाग की जमीन पर ही कर लिया कब्जा- बना लिए मकान

मेरठ। (Government) जमीन कब्जाने वालों का साहस देखिए कि उन्होंने पुलिस विभाग की जमीन पर ही कब्जा कर लिया और उसके ऊपर मकान भी बनाकर खड़े कर दिए। अब नगर पालिका परिषद की ओर से मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन के भीतर उनसे अपने कागजात पालिका में पेश करने को कहा गया है।

दरअसल जनपद मेरठ के मवाना कस्बे में खसरा नंबर 1445 में दर्ज थाना मवाना की तकरीबन 890 वर्ग मीटर जमीन पर नगर के कई भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया था और उसके ऊपर मकान भी बनवा दिए थे।

2 दिन पहले (SDM Mawana Kamlesh Goyal) (Akhilesh Yadav) के आदेश पर नगर पालिका, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने जब जमीन की पैमाइश की तो जमीन पर कब्जा करने की बात साफ तौर पर निकल कर सामने आ गई। मामले का खुलासा होने के बाद हरकत में आई नगर पालिका परिषद की ओर से 3 कब्जा धारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें 3 दिन का समय देते हुए उनसे जमीन संबंधी कागजात पालिका में पेश करने के लिए कहा गया है।

(SDM) ने कहा है कि कब्जा धारियों को सरकार की ओर से नोटिस भेज दिए गए हैं। जल्दी अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए जमीन को खाली कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर लोगों के मकान और दुकान की पूर्ति के लिए भू माफिया सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर लोगों को बेच रहे हैं। अफसर भी उस समय सक्रिय होते हैं जब पब्लिक सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को लेकर (Social Media) समेत अन्य प्लेटफार्म ऊपर आवाज उठाने लगती है।

epmty
epmty
Top