लो कर लो बात- 100 साल की चंद्रकली ने मांगी रंगदारी- पुलिस एफआईआर..

कानपुर। पुलिस की भी अजीबोगरीब माया है, पता नहीं वह कब और किस वक्त कब्र में लेटे व्यक्ति को एक अपराधी बनाते हुए उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट जाए। इसी तरह 100 साल की वृद्धा चंद्रकली पर पुलिस ने रंगदारी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। किसी तरह से गिरते पड़ते पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई 100 साल की महिला ने जब आप बीती बताई तो कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल मिर्जापुर नई बस्ती की रहने वाली 100 साल की बुजुर्ग महिला चंद्रकली और कृष्ण मुरारी समेत कई अन्य पर जमीनी विवाद के मामले में रंगदारी मांगने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 100 साल की महिला को जब अपने खिलाफ रंगदारी मांगने समेत अन्य मुकदमे दर्ज होने की जानकारी हुई तो उसकी सांस हलक के भीतर ही अटकी रह गई। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के सामने पेश होते हुए चंद्रकली ने जब अपनी पीड़ा बताई तो पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच पड़ताल करने के आदेश दिए हैं। कल्याणपुर एसीपी ने बताया है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।