हाथ जोड़कर थाने पहुंचा गोकशों का झुंड-गोकशी ना करने की खाई कसम

हाथ जोड़कर थाने पहुंचा गोकशों का झुंड-गोकशी ना करने की खाई कसम

मुजफ्फरनगर। पुलिस का इकबाल बुलंद होते हुए अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसके चलते शातिर लोग भी क्राइम से तौबा करते हुए थाने पहुंचकर आगे से अपराध ना करने की कसम खा रहे हैं। आज भी तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक गोकश हाथ जोड़कर थाने पहुंचे और आगे से भविष्य में कभी भी गोकशी ना करने की कसम खाई। गोकशी से तौबा करते हुए अपराधियों के झुंड ने थाना प्रभारी को भरोसा दिलाया कि गांव में जो लोग अभी तक भी गोकशी कर रहे हैं। वह उन्हें ऐसा न करने के लिए समझाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद पुलिस की ओर से गोकशी के धंधे को पूरी तरह से रोकने का अभियान चलाया गया है। जनपद की सभी थाना पुलिस गोकशी में लिप्त रहकर भारी धन इकट्ठा कर रहे लोगों को तलाश रही है। 3 दिन पूर्व थाना मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश गौतम ने इलाके के गांव संधावली, नावला और सराय रसूलपुर आदि में बैठक करते हुए ग्रामीणों को चेताया था कि गोकशी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि जो लोग गोकशी जैसा अपराध कर रहे हैं उन्हें उनके बारे में पूरी जानकारी है। अब उनका बुरा हाल होने वाला है। थाना प्रभारी के 3 दिन पहले दिए गए अल्टीमेटम के बाद बुधवार को गांव संधावली के तसलीम, मुजम्मिल, अरशद, नूरसलीम, शमीम, मौ. इसरायल, गुल्लु, मौ. शरीफ, इनाम, मौ. रईस, रिजवान, मौ. रफीक, इरशाद, मोहिबी हसन, मौ. आदिल, मौ. जहीर, मौ. अकील आदि तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग गांव से ही हाथ जोड़कर सीधे मंसूरपुर थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक मुकेश गौतम के सामने कहा वह गोकशी जैसे संगीन अपराध में लिप्त रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने भविष्य में कभी भी गोकशी जैसा अपराध नहीं करने की कसम खाई है। गांव में अन्य किसी व्यक्ति को भी वह अब वह कैसी नहीं करने देंगे।



epmty
epmty
Top