जिला कारागार में हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ- बंदी रहे शामिल

जिला कारागार में हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ- बंदी रहे शामिल

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार में मानव कल्याण परिषद्मु द्वारा मुजफ्फरनगर के सहयोग से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।सुन्दरकाण्ड मण्डली में आचार्यों एवं जेल प्रशासन, बंदियों एवं बाहर से आयी सुन्दरकाण्ड मण्डली के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती, गणेश-लक्ष्मी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कारागार में निरूद्ध हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी जाति/धर्माें के बंदियों द्वारा सुन्दरकाण्ड में बढ-चढकर अधिक संख्या में भाग लिया।


आचार्य द्वारा पूजा-अर्चना की गयी और सुख-समृद्धि, परिवार में सुख-शांति एवं बंदियों के जेल से रिहा होने की कामना की गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने समस्त आचार्यों एवं उनके साथ आये सभी सुन्दरकाण्ड मण्डली के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कारागार परिवार को आशा है कि भविष्य में भी आचार्य जी हमारे बीच इसी प्रकार से पाठ कराने हेतु उपस्थित होते रहेंगे। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि आचार्य जी द्वारा श्री राम कथा को लेकर जिस प्रकार से जागरूक किया जा रहा है, वह लोगो के लिए बहुत ही लाभप्रद एवं सराहनीय है तथा उनके ऐसे प्रयासों से हम सभी अभिभूत हो रहे है और यह मुहिम,धर्म लाभ में अत्यन्त ही सहायक है। महाराज जी द्वारा बतायी गयी सभी बाते बंदियों को सही दिशा की ओर ले जाने वाली थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर योगेश कुमार, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कुमारी मेघा राजपूत व कैलाश नारायण शुक्ला एवं अन्य कारागार स्टाफ तथा सुन्दरकाण्ड मण्डली के सदस्य उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top