नहटौर में चीनी से लदा ट्रक पलटा, 3 मौत

नहटौर में चीनी से लदा ट्रक पलटा, 3 मौत

बिजनौर। नहटौर थाना क्षेत्र में एक कार खाई में पलटने से चार दोस्तों की मौत की घटना को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक और घटना ने दहला कर रख दिया।


बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के पास बीती रात कोतवाली देहात की तरफ से आ रहे चीनी से लदे एक 12 टायर ट्रक न0 यूपी 38 टी 4118 डिसबैलेंस होकर पलट गया, जिसके नीचे 3 लोग दब गए। मौके पर पुलिस और राहगीरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की दबकर मौत हो चुकी थी। ट्रक के नीचे दबे 2 बाइक सवार सलमान पुत्र खलील अहमद (26 वर्ष) हामिद पुत्र मौ हनीफ (उम्र 35 वर्ष) मोमीन नगर थाना कोतवाली देहात और अनिल कुमार पुत्र वेदप्रकाश शर्मा हिन्दू कालोनी थाना कोतवाली देहात की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई।


पुलिस ने जेसीबी क्रेन की सहायता से ट्रक को हटवा कर निकाले गए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया है। वही ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

रिपोर्ट-मौ आरिफ़ बिजनौर

Next Story
epmty
epmty
Top