4 लाख लेकर प्लाट पर कब्जा नहीं कराने वाले दरोगा का हुआ ऐसा इलाज

4 लाख लेकर प्लाट पर कब्जा नहीं कराने वाले दरोगा का हुआ ऐसा इलाज

मेरठ। देहली गेट थाने की पटेल नगर चौकी के इंचार्ज दरोगा जी ने प्लाट पर कब्जा कराने के लिए 400000 रूपये की रकम वसूल ली और प्लाट पर पीडित को कब्जा भी नहीं दिलाया। फजीहत होने के बाद दरोगा जी ने डकारे गए रुपयों में से 50,000 रूपये तो पीड़ित को वापिस कर दिये लेकिन बाकी बचे रूपयोें को लेकर आंख दिखाने लगे। इस मामले में सीओ द्वारा की गई जांच के बाद लगे आरोपों के सही पाए जाने पर एसएसपी ने अब दरोगा जी को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।

दरअसल महानगर के दिल्ली गेट थाने की पटेल नगर चौकी इंचार्ज दरोगा हरेंद्र सिंह जो पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर गार्डन चौकी के प्रभारी थे, उन पर मुमताज अंसारी का आरोप है कि दरोगा ने प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए 5 माह पहले 400000 रूपये की रकम किस्तों के आधार पर ली थी। तमाम रुपए चले जाने के बावजूद दरोगा ने प्लाट पर उसे कब्जा नहीं दिलाया।

इसी बीच दरोगा का जब तबादला हो गया तो पीड़ित ने उनसे अपनी धनराशि वापस मांगी। दरोगा जी ने रहम खाकर डकारे गए 400000 में से 50000 रूपये तो वापस कर दिए लेकिन बाकी बचे साढे तीन लाख रूपयों को लेकर उन्होंने पहले तो आनाकानी दिखाई और बाद में आंख दिखाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने आई जी के दरबार में पहुंचकर जब न्याय की गुहार लगाई तो सीओ कोतवाली को मामले की जांच सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में लगे आरोप सही पाए जाने के बाद अब दरोगा जी को सस्पेंड कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top