DM-SSP का सख्त पहरा- कानून व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटे हुए हैं अफसर

DM-SSP का सख्त पहरा- कानून व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटे हुए हैं अफसर

सहारनपुर। कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर अलर्ट हैं और अपने अधीनस्थों को भी सक्रिय किया हुआ है। 10 जून यानि विगत जुमे को हुई घटना को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि कोई भी शख्स माहौल बिगाड़ने की सोच भी नहीं पायेगा। डीएम और एसएसपी सहित जनपद के आलाधिकारियों द्वारा धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग कर उनसे शहर और जनपद में शांति बनाये रखने की अपील की है।

बता दें कि शांति/सुरक्षा व्यवस्था एवं शुक्रवार की जुमे की नमाज के मद्देनजर डीएम अखिलेश सिंह एवं एसएसपी आकाश तोमर ने आलाधिकारियों सहित भारी पुलिस बल के साथ मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के नगर क्षेत्र के सर्राफा बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान व्यापारियों/दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशाुनसार पुलिस अधीक्षकों व क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। सहारनपुर पुलिस ड्रोन कैमरों से संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी कर रही है।


सहारनपुर पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि शहर और जनपद में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था को बनाये रखें तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से नमाज को अदा करें और माहौल को शांत बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। इसके अलावा कहा गया है कि अगर कोई भी समस्या, लड़ाई झगड़ा, भीड़ भाड़ या शरारती, बाहरी व्यक्ति, अपराधी तत्व दिखाई देने पर तत्काल वह पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि शहर और जनपद की शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

एसएसपी आकाश तोमर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने शहर और जनपद के अफवाह या सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके ऊपर तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।


डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में एसएसपी आकाश तोमर द्वारा कहा गया कि शांतिपूर्वक तरीके से नमाज को अदा करें। मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को बनाये रखने में वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।

इसके अलावा एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और उनका सहयोग मांगा।

epmty
epmty
Top