एसपी का सख्त निर्देश- पोलिंग एजेंट अथवा प्रत्याशी से ना करें सम्पर्क

एसपी का सख्त निर्देश- पोलिंग एजेंट अथवा प्रत्याशी से ना करें सम्पर्क

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्लस्टर मोबाइल प्रभारियों की बैठक कर चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन अथवा इससे पूर्व संध्या पर किसी भी व्यक्ति का आथित्य स्वीकार न करें और कहीं पर भी किसी पोलिंग एजेंट अथवा प्रत्याशी से सम्पर्क ना करें।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए किए गए पुलिस प्रबंध के क्रम में क्लस्टर प्रभारियों की सिटी ग्रीन फॉर्म में बैठक कर चुनाव संबंधी उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इस ब्रीफिंग में उनके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर/थानाभवन/कैराना शामली मौजूद रहे। मौजूद सभी प्रभारियों एवं क्लस्टर प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा उनके मतदान वाले दिन कर्तव्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जिले को 100 से ज्यादा क्लस्टर मोबाइल में बाटा गया है। सभी क्लस्टर प्रभारियों को अपने एक बूथ को एक केन्द्र मानकर दूरी तय करनी है, कि उन्हें एक बूथ से दूसरे बूथ पर जाने में 5 मिनट से अधिक समय न लगे।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा सभी क्लस्टर प्रभारियों को सी-प्लान के तहत निर्विवादित लोगों से चुनाव संबंधी वार्ता करने एवं किसको रेड कार्ड वितरित किये जाने के संबंध में वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया है। चुनाव से पहले सभी को क्लस्टर मोबाइल एवं आरटी सेट आदि का रिहसल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिससे की शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो, पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा पुलिस को निष्पक्ष रुप से अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन अथवा इससे पूर्व संध्या पर किसी भी व्यक्ति का आथित्य स्वीकार न करें। निरंतर भ्रमणशील रहे शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। कहीं पर भी किसी पोलिंग एजेंट अथवा प्रत्याशी से संपर्क नहीं होना है। साथ ही उन्हें ध्यान रखना है कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन प्रवेश न कर सके। मतदान समाप्ति उपरांत पोलिंग पार्टियों की स्ट्रांग रूम में सकुशल वापसी सुनिश्चित कराएंगे। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने कहा कि उन्हें आशा है कि एकत्र सूचनाएं मतदान वाले दिन क्लस्टर प्रभारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा उम्मीद जताई कि किए गए प्रयासों से जनपद पुलिस शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में सफल रहेगी।


epmty
epmty
Top