STF ने किया 50 हजार के इनामी हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार

STF ने किया 50 हजार के इनामी हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति की हत्या करने वाले वांछित 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को आज प्रतागढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में 17 अप्रैल को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति की हत्या समेत तीन मुकदमों में वांछित व 74 अभियोगों के हिस्ट्रीशीटर वकील अहमद उर्फ मुण्डा को प्रतापगढ़ नगर कोतवाली नगर इलाके में शुक्रवार को प्रयागराज-प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग, कुसुमी, भुपियामऊ, रेलवे क्रासिंग के पास से दोपहर करीब पौने दो बजे गिरपतार कर लिया। उन्होंने बताया कि जेठवारा इलाके के नौतोरवा सिन्धौरा गांव निवासी इस हिस्ट्रीशीटर के पास से एक तमन्चा, कुछ कारतूस,मोबाइल आदि बरामद किया।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि इनामी हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर किसी से मिलने के लिए प्रयागराज जाने वाला है। इस सूचना पर प्रयागराज एसटीएफ इलाके के पुलिस उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में एक

टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और आवश्यक बल प्रयोग कर इस हिस्ट्रीशीटर वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर उसने बताया गया कि प्रधानी चुनाव में रंजिश को लेकर ग्राम फूलपुर से बीडीसी के उम्मीदवार मो0 ऐनुल अपने साथ कय्यूम और नसीम के साथ जब वोट माॅगने के इरादे से ग्राम फूलपुर में आया था कि हम लोगों ने मिलकर इन तीनों को लाठी, डण्डा, कुल्हाड़ी से पीटा और उसने नसीम को गोली भी मार दी थी। उसपर कुल 74 अभियोग प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top