माॅडलिंग की दुनिया में रखना था कदम- गंवा बैठी इज्जत

लखनऊ। माॅडलिंग का कार्य दिलाने के बहाने से आरोपी ने युवती को गेस्ट हाउस में बुलाया और वहां उसकी अस्मत लूट ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र निवासी एक युवती को इंटरनेट के माध्यम से माॅडलिंग के कार्य की जानकारी मिली थी। दिये गये नम्बर पर उसने फोन किया, तो उसकी शिवम उर्फ दिव्यांश से बात हुई। शिवम ने उसे काम दिलाने का वायदा किया और इस सिलसिले में बात करने के लिए विभूतिखंड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलवा लिया। आरोप है कि वहां युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। बाद में आरोपी फरार हो गया। युवती ने इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पीड़िता की सहेली द्वारा भी शिवम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। उसने कहा कि उसने उसे भी माॅडलिंग का कार्य देने का आश्वासन दिया था और इस सिलसिले में उसे अपने साथ ले गया था, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।


