रहिए अलर्ट ATM पर हाथ साफ करने वालों से, 4 को पुलिस ने दबोचा

नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने बैंक के एटीएम पर हाथ साफ करने वाले चार चोरों को दबोचने में कामयाबी हासिल करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
यह मामला आईटीआई थाना के द्रोण सागर का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 27 सितम्बर की रात को चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर हाथ साफ करने का असफल प्रयास किया। इस दौरान एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया। बैंक कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ के लिये अभियान शुरू कर दिया। है।
आखिरकार पुलिस को गुरूवार की रात को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने घटना में शामिल कमल पुत्र रामकिशोर निवासी मुरादाबाद, दपीक पुत्र ऋषिपाल निवासी ठाकुरद्वारा, गुड्डू सिंह पुत्र कल्लू सिंह व संजीव पुत्र भूखन सिंह निवासी खड़कपुरा को दबोच लिया। पता चला है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले आनलाइन एटीएम चोरी की पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे एटीएम को चोरी करने के लिये निकले लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाये। उलटा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। सभी के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 457, 380, 427 व 511 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।