चेकिंग कर रही स्टेटिक टीम ने जप्त किए साढ़े पांच लाख रुपए

चेकिंग कर रही स्टेटिक टीम ने जप्त किए साढ़े पांच लाख रुपए

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा स्वतंत्र ढंग से संपन्न करने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थाना रतनपुरी पुलिस और स्टेटिक टीम ने कार के भीतर से तलाशी के दौरान साढे 5 लाख रुपए की भारी भरकम नकदी बरामद की है। बरामद हुए पैसों की बाबत कोई स्रोत नहीं बताए जाने पर पुलिस ने नगदी को फिलहाल जप्त कर लिया है।

सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में स्टेटिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्र पाठक और थाना रतनपुरी के उ0नि0 जगबीर, कां0 राकेश कुमार, कां0 राहुल अंतिल, कां0 आकाश कुमार द्वारा सठेडी गंग नहर पुल के पास वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी।

चैकिंग के दौरान 01 हुंडई क्रेटा कार रजि0 सं0 एचआर 95 बी 6184 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो गाडी से 5,50,000/- रूपये मिले। गाडी सवार व्यक्ति सन्नी जिन्दल पुत्र शिव कुमार जिन्दल निवासी सांपला रोहतक हरियाणा से बरामद हुई उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका और ना ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एस.एस.टी. टीम व थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top