चली एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए जिले भर के थानेदार

चली एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए जिले भर के थानेदार
  • whatsapp
  • Telegram

बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तबादला एक्सप्रेस को ट्रैक पर दौड़ाते हुए जिले भर के थानेदारों में फेर बदल करते हुए उन्हें इधर से उधर ट्रांसफर किया है। एक ही झटके में बड़े पैमाने पर किए गए फेर बदल के चलते सभी थानों में अब नए थानेदार इलाके के लोगों को दिखाई देंगे।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के मुताबिक डिबाई कोतवाली के कोतवाल छोटे सिंह को डायल 112 का प्रभारी बनाते हुए उनके स्थान पर एसएसपी ने पीआरओ रण सिंह को डिबाई कोतवाली की कमान सौंपी है।

जागीराबाद कोतवाली के प्रभारी प्रेमचंद शर्मा को यातायात प्रभारी बनाते हुए उनके स्थान पर इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी को अब कोतवाली का प्रभाव सौंपा गया है।

इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को पुलिस लाइन से निकालकर कोतवाली देहात के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश चतुर्वेदी को कोतवाली देहात से तबादला कर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से तबादला कर थाना छतारी भेजा गया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सक्सेना को थाना अगौता से हटाकर थाना अहमदगढ़ का नए प्रभारी बनाया गया है।

संजय कुमार को एएचटीयू से ट्रांसफर करते हुए थाना आहार का प्रभारी नियुक्त किया है। रत्नेश कुमार को थाना आहार से हटकर ए एच टी यू का प्रभारी नियुक्त किया है।

इंस्पेक्टर चंद्रवीर चौहान को कोतवाली देहात से तबादला करते हुए थाना पहासू भेजा गया है। अतुल कुमार चौहान को नरोरा से स्थानांतरित करते हुए थाना डिबाई पर तैनाती की गई है।

यज्ञ दत्त शर्मा को काकोड थाने से तबादला कर वीआईपी सेल में भेजा गया है। तारा सिंह को पहासू से तबादला करते हुए थाना नरोरा, सत्येंद्र कुमार को छतारी से ट्रांसफर कर थाना ककोड, संदीप कुमार को पुलिस लाइन से अगौता तथा अंकित चौहान को पहासू से ट्रांसफर कर शिकारपुरा थाने का प्रभारी बनाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top