लापरवाही पर SSP का सख्त रूख- सिपाही किया सस्पेंड-CO की जांच शुरू

लापरवाही पर SSP का सख्त रूख- सिपाही किया सस्पेंड-CO की जांच शुरू

प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने लापरवाही पर अपना कड़ा रुख दिखाते हुए सीओ सिटी तृतीय कार्यालय में तैनात जांच सहायक को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड किए गए सिपाही के खिलाफ औचक निरीक्षण में घोर लापरवाही पाई गई थी। लापरवाही के इस बडे मामले में सीओ सिटी तृतीय के विरूद्ध भी एसएसपी द्वारा जांच शुरू करा दी गई है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने पिछले दिनों किए गए सीओ सिटी कृपया कार्यालय के औचक निरीक्षण में मिली घोर लापरवाहियों के आरोप में जांच सहायक आरक्षी विनोद कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। जिला आजमगढ के रहने वाले वर्ष 2011 बैच के आरक्षी विनोद कुमार यादव एसएसपी के औचक्क निरीक्षण के दौरान अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से लापरवाह दिखाई दिए थे।

पुलिस द्वारा की जाने वाली जांच अपूर्ण पाई गई। जिसके चलते एसएसपी को जांच के दौरान सीओ सिटी तृतीय का भी अपने कार्यालय पर नियंत्रण नहीं मिला क्योंकि आवंटित की गई जांच का पत्र 14 दिन के बाद तक भी सीओ सिटी तृतीय द्वारा खोलकर देखा नहीं गया था। एसएसपी को सीओ सिटी तृतीय की कार्यशैली शिथिल दिखाई दी है जिसके चलते सीओ सिटी तृतीय संतलाल सरोज के खिलाफ भी जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

एसएसपी ने कहा है कि सरकारी कार्यों में जानबूझकर लापरवाही बरतने वाले, पब्लिक के साथ खराब व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचारी, कदाचारी, अपराधियों, दबंगों एवं दलालों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी दशा में कतई बख्शा नहीं जाएगा।

epmty
epmty
Top