SSP का पंच- अवैध असलहा के साथ दबोचें पांच शातिर आरोपी

SSP का पंच- अवैध असलहा के साथ दबोचें पांच शातिर आरोपी

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने ग्रह भेदन/ग्रह अतिचार करने वाले 5 शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 बड़े लोहे के पाइप, करीब 37 छोटे लोहे के पाइप, करीब 40 छोटे/बड़े लोहे के पाइप व अवैध असलहा/कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

गौरतलब है कि एसएसपी आकाश तोमर द्वारा अपराधियांे के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना रामपुर मनिहारान पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 204/22 धारा 457/380 आईपीसी का अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव द्वारा टीम गठित की गयी तथा थाना रामपुर मनिहारन पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए रोबिन पुत्र ऋषिपाल निवासी सरस्वती कालोनी देवबंद रोड कस्बा रामपुर थाना रामपुर मनिहारान के कब्जे से लोहे के छोटे बड़े 30 लोहे के पाइप व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, सूरज पुत्र विक्रम निवासी सुशीला गार्डन शिवपुरी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से लोहे के छोटे बड़े करीब 37 पाइप व एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कार0 12 बोर, सचिन पुत्र प्रेम चंद निवासी मौहल्ला काजियान थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से लोहे के छोटे बड़े करीब 40 पाइप व एक अदद कटार, आशीष पुत्र अनिल निवासी मौहल्ला बंजारन थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से एक अदद चाकू, अजय पुत्र जयपाल निवासी मौहल्ला काजियान थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से एक अदद छुरी उरसी समय करीब 09.20 बजे को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया।

थाना रामपुर मनिहारान के मुकदमा अपराध संख्या 206/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम रोबिन उपरोक्त, मुकदमा अपराध संख्या 307/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम सूरज, मुकदमा अपराध संख्या 208/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम सचिन उपरोक्त व मुकदमा अपराध संख्या 209/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम आशीष उपरोक्त व मुकदमा अपराध संख्या 210/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम अजय कुमार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकास चारण, सहन्सरपाल सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, सुशील कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top