SSP की इंस्पेक्टर को लताड़ 3 दरोगा एवं तीन सिपाही निलंबित

SSP की इंस्पेक्टर को लताड़ 3 दरोगा एवं तीन सिपाही निलंबित

आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने दो लोगों को फर्जी तरीके से नशीले पदार्थ के मामले में जेल भेजने को लेकर इंस्पेक्टर को कड़ी लताड़ लगाते हुए तीन सब इंस्पेक्टरों एवं तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। फर्जी मामले में दो लोगों को जेल भेजे जाने को लेकर एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद लापरवाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने जनपद के थाना जगदीशपुरा के छह पुलिसकर्मियों को दो व्यक्तियों को फर्जी तरीके से नशीले पदार्थ के मामले में जेल भेजने को लेकर निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थों की तस्करी में फर्जी तरीके से जेल भेजे गए दोनों लोगों से निलंबित किये गये पुलिस अफसरों और सिपाहियों द्वारा 500000 रूपये भी ले लिए गए थे।

मामले की शिकायत जब एसएससी के पास तक पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के इस भ्रष्टाचार और घालमेल को गंभीरता से लेते हुए तीन उपनिरीक्षको ऋषिपाल, मनोज एवं अर्जुन को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा एसएसपी की ओर से सिपाही राजीव, दीपक एवं गौरव के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से निलंबित किए गए तीनों पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रारंभिक जांच शुरू करा दी है। बताया जा रहा है कि जांच में अगर सभी दोष सिद्ध हुए तो इनके खिलाफ एसएसपी की ओर से मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। इस मामले में जगदीशपुरा इंस्पेक्टर पीके सिंह को भी एसएसपी की ओर से जमकर फटकार लगाई गई है।

epmty
epmty
Top