लापरवाही पर एसएसपी की गाज- थानेदार एवं चौकी इंचार्ज किए सस्पेंड

लापरवाही पर एसएसपी की गाज- थानेदार एवं चौकी इंचार्ज किए सस्पेंड

मेरठ। परिवार को बंधक बनाने के बाद बदमाशों द्वारा डाली गई डकैती के मामले में लापरवाह थानेदार एवं चौकी इंचार्ज के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। बदमाशों ने 3 महीने पहले भी पीडित किसान के घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।

जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव इकडी में 3 दिन पहले बदमाशों द्वारा किसान सतीश के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। डकैती की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी तथा एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस को डकैती डालकर फरार हुए बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

आईजी और एसएसपी द्वारा कराई गई जांच में पता चला कि किसान सतीश के घर में तकरीबन 3 महीने पहले भी बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस ने सूचना दिए जाने के बावजूद किसी तरह की भागदौड़ करते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं की थी। अब इस मामले में पुलिस की लापरवाही मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण में सरधना इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार एवं चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top