SSP की अवैध खनन पर नजरें टेढ़ी-चार डंपर एक ट्रक सीज

SSP की अवैध खनन पर नजरें टेढ़ी-चार डंपर एक ट्रक सीज

सहारनपुर। खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके भाई की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के बाद भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की नजरें अवैध खनन के कारोबार पर लगातार टेढी बनी हुई है जिसके चलते एसएसपी के निर्देश पर थाना चिलकाना पुलिस और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने अवैध खनन में लगे चार डंपरों के साथ-साथ एक ट्रक को भी सीज कर दिया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर एसपी सिटी राजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में चिलकाना थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस की ओर से अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत राजस्व तहसील सदर निरीक्षक के साथ सुल्तानपुर बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान चार डंपरों को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। जिनमें क्षमता से अधिक कोरसेंट भरा हुआ था। राजस्व निरीक्षक और चिलकाना थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने जब डंपरों के चालकों से उनकी गाडियों व उसमें लदे खनिज कोरसेंट के संबंध में कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसके चलते पुलिस द्वारा सभी डंपरों को जप्त कर लिया गया।

इसके अलावा थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक बनवारीलाल, राजस्व निरीक्षक सुंदर सिंह, कांस्टेबल इस्लाम और रिजर्व कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने एआरटीओ की टीम के साथ खनिज लदे एक ट्रक को भी बिना कागजात के बरामद किया है। पुलिस ने डंपरों के साथ-साथ खनिज लदे ट्रक को भी कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से खनिज के अवैध कारोबार में लगे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

epmty
epmty
Top