एसएसपी का गौकश पर शिकंजा- जब्त की लाखों की कार

एसएसपी का गौकश पर शिकंजा- जब्त की लाखों की कार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई बड़ी कार्रवाई के तहत शातिर गौकश की लाखों रुपए की कीमत की कार को जप्त कर लिया गया है। गोकश ने जब्त की गई यह कार अवैध रूप से धन कमाते हुए खरीदी थी।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चिपिन ताडा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात मनोज कुमार चाहल द्वारा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर क्षेत्रान्तर्गत गुलफिरोज पुत्र मौ0 यूसुफ नि० मदीना कालोनी, 62 फुटा रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को दिनाँक 01.02.22 को गौमांश तथा गौमांश बेचने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया था।

जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0 79/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया गया। इसकी बरामदगी व प्रेषित आरोप पत्र के आधार पर अभियुक्त के विरुध्द दिनाँक 01.10.22 को गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत मु0अ0स0 405 / 22 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर इनकी सम्पत्ति की जाँच की गयी तो पाया गया कि अभियुक्त गुलफिरौज द्वारा जीविका उपार्जन के लिए संगठित गिरोह बनाकर अवैध रुप से अपराध कर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से गौकशी करने के बाद उसके मांस को विक्रय करने जैसे गम्भीर अपराध कारित कर धन अर्जित करके ज्न्ट महिन्द्रा वाहन सं0 यूपी 11 बीसी 1968 (कार) क्रय किया गया। जिसकी वर्तमान में कीमत करीब तीन लाख बीस हजार रुपये मात्र है। अवैध रुप से धन कमाकर क्रय किये गये सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु पर्याप्त आधार पाये जाने पर उपरोक्त कार को धारा 14 (1) गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत न्यायालय जिला मैजिस्ट्रेट सहारनपुर के आदेश के अनुपालन में थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं तहसीलदार सदर द्वारा ज्न्ट महिन्द्रा वाहन सं0 यूपी 11 बीसी 1968 (कार) को जब्त किया गया।

epmty
epmty
Top