SSP का एक्शन- 50 लाख की लूट में चौकी इंचार्ज सस्पेंड- 44 लाख...

SSP का एक्शन- 50 लाख की लूट में चौकी इंचार्ज सस्पेंड- 44 लाख...

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर की ओर से हवाला के रूपयों की लूट के मामले में चौकी इंचार्ज दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। दरोगा और उसके साथी के पास छानबीन के दौरान लूट के रूपये में से 44 लाख रुपए बरामद हो गए हैं।

दरअसल इलेक्शन कमिशन की ओर से लागू की गई आचार संहिता के अंतर्गत नगदी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रदेश पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गोरखपुर के बेनीगंज चौकी इंचार्ज आलोक सिंह रविवार की देर रात चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान हवाला के रुपए लेकर जा रहे एक युवक नवीन श्रीवास्तव को चौकी इंचार्ज ने पूछताछ और चेकिंग के लिए रोका। उसके पास से 85 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई। लेकिन दरोगा ने बरामद हुई नगदी के संबंध में लिखा पढ़ी करने की बजाय उसमें से 50 लाख रुपए अपने पास रख लिए और बाकी बचे रुपए पीड़ित को लौटा दिये। युवक ने जब बाकी बचे रूपयों की डिमांड की तो दरोगा ने एनकाउंटर की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया।

पुलिस के हाथों 50 लाख रुपए की लूट का शिकार हुए पीड़ित नवीन श्रीवास्तव ने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों तक यह जानकारी पहुंचाई। 50 लाख रुपए की भारी भरकम लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जब चौकी इंचार्ज दरोगा के घर छापा मारा तो उसके यहां से 44 लाख रुपए बरामद हो गए। लूट के रूपये बरामद होते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है। एसएसपी द्वारा इस पूरे मामले की जांच एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को सौंपी गई है। जानकारी मिल रही है की 50 लाख रुपए की इस लूट के मामले में दरोगा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

epmty
epmty
Top