एसएसपी ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर थानेदार किये इधर से उधर
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत तकरीबन आधा दर्जन इंस्पेक्टर्स के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से मंगलवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को यहां से हटाकर अब थाना सिखेड़ा का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
थाना सिखेड़ा पर तैनात मौजूद प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा का यहां से तबादला करते हुए एसएसपी द्वारा अब उन्हें थाना ककरौली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना ककरौली के प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार देख रहे नोवेंद्र सिंह को एसएसपी द्वारा अब थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक की कमान सौंपी गई है।
इंस्पेक्टर बबलू सिंह को थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अब उन्हें थाना मीरापुर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना मीरापुर पर तैनात मौजूदा प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र का तबादला थाना नई मंडी पर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर किया गया है।