SSP ने किये उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर

मुजफ्फरनगर। जिले की कानून एवं व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिये एसएसपी अभिषेक यादव ने आधा दर्जन उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किये हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव ने उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह को थाना भोपा से प्रभारी चौकी मोरना थाना भोपा, अनिल कुमार को प्रभारी चौकी मोरना थाना भोपा सें प्रभारी चौकी गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना, सुनील शर्मा को प्रभारी चौकी मीरापुर दलपत थाना जानसठ से प्रभारी चौकी शुक्रताल थाना भोपा, राहुल कुमार को थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी मीरापुर दलपत थाना जनसठ, राहुल कुमार को प्रभारी चौकी गढ़ी शखावत थाना बुढ़ाना से थाना बुढ़ाना, अक्षय खारी को प्रभारी चौकी शुक्रताल थाना भोपा से थाना तितावी तैनात किया है।
Next Story
epmty
epmty