SSP ने किये थाना व चौकी प्रभारियों सहित सिपाहियों के तबादले

SSP ने किये थाना व चौकी प्रभारियों सहित सिपाहियों के तबादले
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों व सिपाहियों के आज फिर तबादले किये हैं। एसएसपी कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये निरंतर ट्रांसफर कर रहे हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव ने तबादले करते हुए इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार को थाना रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक से थाना पुरकाजी प्रभारी निरीक्षक स्थानान्तरण निरस्त कर थाना छपार का प्रभारी निरीक्षक, थाना मीरापुर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध को थाना चरथावल का प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को थाना चरथावल का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

इसके अलावा एसएसपी ने उपनिरीक्षक सचिन शर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक सुदेश कुमार को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक मोहित कुमार को चौकी इंचार्ज पवनावली खतौली से चौकी इंचार्ज मीरापुर बाईपास थाना शाहपुर, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार को थाना बुढ़ाना से चौकी इंचार्ज पवनावली थाना खतौली, उपनिरीक्षक अक्षय खारी चौकी इंचार्ज मीरापुर बाईपास थाना शाहपुर से चौकी इंचार्ज हरसौली थाना शाहपुर स्थानान्तरण निरस्त कर थाना नई मंडी, उपनिरीक्षक देवपाल को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज आबकारी थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक नितिन कुमार चौकी इंचार्ज भंगेला खतौली से चौकी इंचार्ज पुरकाजी किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर चौकी इंचार्ज मंडी थाना खतौली, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार को चौकी इंचार्ज मंडी थाना खतौली से थाना खतौली, उपनिरीक्षक पवन कुमार को थाना खतौली से चौकी इंचार्ज सखावत थाना बुढ़ाना किया स्थानान्तरण निरस्त कर चौकी इंचार्ज कस्बा पुरकाजी, उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार को थाना खतौली से चौकी इंचार्ज भंगेला खतौली, उपनिरीक्षक सचिन त्यागी चौकी इंचार्ज गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना से चौकी इंचार्ज भंगेला खतौली किया गया स्थानान्तरण निरस्त, उपनिरीक्षक अजय त्यागी को थाना जानसठ से चौकी इंचार्ज कवाल जानसठ, आरक्षी चालक प्रवीन कुमार को पुलिस लाइन से थाना सिखेडा, आरक्षी समुन्द्र सिंह को थाना फुगाना से पुलिस लाइन भेजा है।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top