चली एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए दर्जनों दरोगा

चली एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए दर्जनों दरोगा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में तकरीबन डेढ़ दर्जन दरोगाओं को बैठाकर इधर से उधर भेजा गया है। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से बड़े पैमाने पर जिले भर के विभिन्न थानों में तैनात दरोगाओ के तबादले किए गए हैं। एसएसपी ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 15 दरोगाओं को इधर से उधर भेजकर उन्हें तुरंत नए तैनाती स्थल पर कार्यभार करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी विनीत जयसवाल की ओर से जारी की गई दरोगाओं की तबादला सूची के मुताबिक थाना चरथावल पर तैनात उपनिरीक्षक शेर सिंह को अब महिला थाने भेजा गया है। उपनिरीक्षक धर्मवीर कर्दम को पुलिस लाइन से हटाकर थाना चरथावल पर तैनाती दी गई है। सीओ बुढ़ाना की पेशी में तैनात उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह को अब महिला थाने में तैनात किया गया है।

उप निरीक्षक नीरज यादव को पुलिस लाइन से हटाकर थाना बुढ़ाना पर तैनाती दी गई है। डायल 112 पर तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह को अब यहां से हटाकर थाना बुढ़ाना पर भेजा गया है। उपनिरीक्षक अखिल कुमार को थाना कोतवाली नगर की रुड़की चुंगी के प्रभारी पद से हटाकर थाना कोतवाली नगर खालापार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह को थाना जानसठ की मीरापुर दलपत चौकी के प्रभारी पद से हटाकर अब शहर कोतवाली भेजकर रुड़की चुंगी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना कोतवाली नगर की खालापार चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को यहां से हटाकर अब थाना जानसठ की मीरापुर दलपत चौकी पर प्रभारी के तौर पर तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक जबर सिंह को अब थाना शाहपुर पर भेजा गया है।

उप निरीक्षक सुनील कसाना को थाना कोतवाली नगर के एसएसआई पद से हटाकर थाना खतौली की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह को थाना थाना खतौली की कस्बा चौकी के प्रभारी पद से हटाकर अब थाना पुरकाजी पर एसएसआई बनाकर भेजा गया है। थाना कोतवाली नगर की अस्पताल चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक कुमार को अब थाना पुरकाजी की शेरपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला पाए सभी दरोगाओं को तुरंत मौजूदा कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

epmty
epmty
Top