फिर चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- किए दरोगाओं के ट्रांसफर

फिर चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- किए दरोगाओं के ट्रांसफर

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले जलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस निरंतर ट्रैक पर दौड़ते हुए अफसरों को इधर से उधर पहुंचा रही है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस विभाग में फेर बदल करते हुए दो इंस्पेक्टर्स के अलावा तकरीबन आधा दर्जन से अधिक दरोगाओं को तबादला करते हुए विभिन्न स्थानों पर तैनात किया है। तैनाती पाने वाले दरोगाओं में पुलिस लाइन में चल रहे सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।

एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक जानसठ कोतवाली पर क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात निरीक्षक योगेंद्र शर्मा को अब थाना भौंरा कलां का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है। अपराध शाखा में तैनात चल रहे इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान की तैनाती थाना जानसठ पर इंस्पेक्टर क्राइम के तौर पर की गई है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक सोम प्रकाश को थाना तितावी, उप निरीक्षक अमरेश कुमार को भी थाना तितावी, उप निरीक्षक लाल सिंह को थाना भोपा तथा उपनिरीक्षक ललित कुमार को थाना भौंरा कलां पर तैनात किया गया है।

थाना सिविल लाइन पर तैनात उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह को पदोन्नति देते हुए अब थाना सिविल लाइन पर वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। थाना सिविल लाइन पर तैनात वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह का ओहदा कम करते हुए उनकी तैनाती थाना सिविल लाइन पर की गई है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर कमल सिंह को थाना ककरौली पर तैनात किया गया है। थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक शेषपाल सिंह का तबादला करते हुए अब उन्हें थाना भौंराकलां भेजा गया है।

epmty
epmty
Top