एसएसपी ने उठाया साइबर क्राइम से निपटने का बीड़ा- कर रहे यह काम

एसएसपी ने उठाया साइबर क्राइम से निपटने का बीड़ा- कर रहे यह काम

मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधोें के निरंतर बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बड़ा बीड़ा उठाया गया है, जिसके अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाते हुए जगह जगह पुलिस को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी का मानना है कि साइबर अपराधों के संबंध में समुचित जानकारी नहीं होने की वजह से समाज के भोले-भाले लोग साइबर क्रिमिनल के चंगुल में फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई उनके हाथों गंवाने के साथ-साथ उनकी ब्लैक मेलिंग का शिकार भी हो जाते हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जनपद पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। साइबर अपराधों से बचाने के लिए लोगों को साइबर स्मार्ट बनाने के इस जागरूकता अभियान में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव के उपाय बताते हुए उन्हे जागरुक किया गया।

इस दौरान सभी को अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करने, अपना वॉलेट, अकाउंट पासवर्ड, ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी के साथ शेयर ना करने, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहने आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे।


सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। इसके अतिरिक्त यदि साइबर फॉड या कोई अपराध होता है तो तत्काल इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 9454401617 पर दें अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www.cybercrime.gov.in पद पर अपनी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।

कई अन्य जानकारिया देते हुए सभी से अपील की गयी कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ।




epmty
epmty
Top