गोकशी को लेकर SSP का बड़ा एक्शन- चार पुलिसकर्मी किये सस्पेंड

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने गोकशी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए नाले में मांस मिलने को लेकर चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। चौकी प्रभारी एवं दरोगा को भी एसएसपी द्वारा हटा दिया गया।
महानगर के विख्यात सूरजकुंड के पास स्थित मोहनपुरा नाले में पशु अवशेष मिलने के मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने फूलबाग चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, थाना नौचंदी के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह तथा आरक्षी प्रकाश एवं पवन को सस्पेंड कर दिया है। लगातार सीनियर अफसरों के कहने के बाद भी क्राइम कंट्रोल में पूरी तरह से फेल रहने के कारण एसपी द्वारा उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत इन चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मोहनपुरा के नाले में दिन के उजाले के दौरान पशु अवशेष तथा मांस बहता हुआ दिखाई दे रहा था। पहले स्थानीय लोगों ने नाले के भीतर जानवरों के कटे सिर और अवशेष देखे थे।
इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अंकित चौधरी तथा कुछ अन्य लोगों ने थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी थी।