SSP ने सस्पेंड किए 2 दारोगा- मचा हड़कंप

SSP ने सस्पेंड किए 2 दारोगा- मचा हड़कंप

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं स्वेच्छारिता बरतने के आरोपी दो दारोगाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दो उपनिरीक्षकों के निलंबित कर दिए जाने से लापरवाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गाजियाबाद में 31 मई की रात एक पीड़िता द्वारा जहर का सेवन कर लेने और बाद में उसे गणेश अस्पताल में भर्ती कराने तथा इस संबंध में थाना सिहानी गेट पर मेमो प्राप्त होने और इसके बाद पीड़िता के पिता द्वारा 1 मई को थाने पर तहरीर देने के बावजूद किसी भी तरह की कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना नहीं देने और अपने कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही बरतने, उदासीनता बरतने तथा अकर्मण्यता एवं स्वेच्छारिता बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह पुराना बस अड्डा थाना सिहानी गेट चौकी प्रभारी तथा थाना सिहानी गेट पर तैनात उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि निलंबित किए गए उपनिरीक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी गई है।

epmty
epmty
Top