मशाल प्रज्वलित कर वार्षिक खेलों का शुभारंभ करते हुए बोले एसएसपी

मशाल प्रज्वलित कर वार्षिक खेलों का शुभारंभ करते हुए बोले एसएसपी

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने मशाल प्रज्वलित कर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए एसएसपी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए स्वच्छ भावना से खेलों में शामिल होकर आपसी मेल मिलाप की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद के हाईवे स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं छात्र कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित की जा रही वार्षिक कालेज खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने मशाल प्रज्वलित कर खेलों के विधिवत शुभारंभ का ऐलान किया। मार्च पास्ट करते हुए प्रतिभागियों ने एसएसपी को सलामी दी। खैलो का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र छात्राएं भविष्य के चिकित्सक हैं। चिकित्सक को दूसरे के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। खेलकूद और व्यायाम हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए अपने दैनिक जीवन में इन्हें जरूर शामिल करना चाहिए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का आह्वान किया और कहा कि खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं एकता स्थापित होती है और खेलों से शरीर के साथ हम मानसिक रूप से भी मजबूत होते है। इस मौके पर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा प्रबंधन स्टाफ मुख्य रूप से शामिल रहा।

epmty
epmty
Top