SSP ने पेश की मानवता की ऐसी मिसाल-अब चौतरफा प्रशंसा और साधुवाद

SSP ने पेश की मानवता की ऐसी मिसाल-अब चौतरफा प्रशंसा और साधुवाद

हरिद्वार। कार में सवार होकर जा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब सिंहद्वार फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति को घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो वह तुरंत उसे अपनी कार में डालकर अस्पताल ले गए और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह जब शनिवार की देर रात अपनी कार में सवार होकर शहर में गश्त करने के लिए निकले थे तो सिंहद्वार के पास स्थित फ्लाईओवर के ऊपर उन्होंने एक व्यक्ति को हादसे में घायल पड़े देखा। एसएसपी ने हादसे को नजरअंदाज कर अपने गंतव्य पर जाने के बजाय चालक को निर्देश देकर तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल व्यक्ति को सड़क से उठाकर अपनी कार में लिटाया।

एसएसपी तुरंत उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सकों को भर्ती कर उसका उपचार करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह उस वक्त तक अस्पताल में मौजूद रहे जब तक घायल व्यक्ति को होश नहीं आया। होश में आने के बाद घायल हुआ व्यक्ति एसएसपी से बोला थैंक यू सर और उनका आभार जताया। रविवार को एसएसपी की इस मानवता भरी मिसाल की तीर्थ नगरी के साथ समूचे जनपद में प्रशंसा हो रही है।

epmty
epmty
Top