कोविड खतरे के प्रति लोगों को सचेत करने को सड़क पर उतरे SSP

कोविड खतरे के प्रति लोगों को सचेत करने को सड़क पर उतरे SSP

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों को इस महामारी के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को पुलिसबल के साथ पैदल मार्च किया।

लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जागरूक करने को एसएसपी, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक नवाबाद, पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं के शाखा प्रभारी मय पर्याप्त पुलिस बल, जोनल स्वॉट टीम के साथ पुलिस कार्यालय से पैदल मार्च प्रारम्भ कर शहर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया। इस दौरान कोविड 19 प्रोटोकोल का अनुपालन न करने एवं मास्क न पहनने वालो को हिदायत दी गयी। बिना मास्क पहने लगभग 100 लोगो को मास्क वितरित किये गये और सभी को पैदल मार्च में सम्मिलित किया गया । लोगों को उनकी गलती स्वीकारते हुए सहभागिता के माध्यम से आमजन को जागरूक कराया गया तथा बिना मास्क के तहत कोविड गाइडलाइन का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गयी। यह अभियान अनवरत ऐसे ही जारी रहेगा।

पैदल मार्च अभियान के दौरान एसएसपी ने आमजन को कोविड-19 गाइडलाइन एवं यातायात नियमो के अनुपालन के लिए जागरूक किया तथा दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुपालन की अपील की । कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन न करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई तथा महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी ।

मार्च के दौरान शिवहरि मीणा ने कहा कि आज मैं खुद लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के संबंध में सचेत करने निकला हूं। कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है शासन और प्रशासन के निर्देशों के तहत झांसी पुलिस लोगों को यह बताने, उन्हें जागरूक और सचेत करने का काम कर रही है कि बिना मास्क के घर के बाहर नहीं निकले। अगर कोई इस नियम को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जायेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top