SSP ने किया फेरबदल- इधर से उधर कर दिए थानेदार- इन्हें भेजा यहां से वहां

SSP ने किया फेरबदल- इधर से उधर कर दिए थानेदार- इन्हें भेजा यहां से वहां

उधम सिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गंजूनाथ टीसी ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन दर्जन भर थानेदारों के तबादले कर दिए हैं। तबादला पाये सभी थानेदारों को तत्काल प्रभाव से नये तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्य भार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गंजूनाथ टीसी ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों एवं दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। जिसके चलते पुलिस विभाग में अब अन्य लोगों को अपने तबादले की आशंका सताने लगी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक कोतवाली जसपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू को कोतवाली खटीमा का नए प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। थाना आईटीआई के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष का ट्रांसफर अब उन्हें कोतवाली जसपुर के प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है। कोतवाली खटीमा पर तैनात प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान को यहां से हटाकर अब बाजपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

बाजपुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी को अब आईटीआई थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है।‌ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने पीआरओ इंस्पेक्टर भारत सिंह को एसओजी उधम नगर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।उधम सिंह नगर एसओजी के प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह को ट्रांसफर करके थाना ट्रांसिट कैंप का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है। थाना ट्रांजिट कैंप के मौजूदा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा को तबादला करके एसएसपी ने अब उन्हें कोतवाली किच्छा का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

कोतवाली किच्छा के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को एसएसपी ने अब अपना पीआरओ नियुक्त किया है। सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे को गदरपुर थाना अध्यक्ष के पद से हटाकर उधम सिंह नगर एनटीएफ का प्रभारी नियुक्त किया है।

काशीपुर यूनिट एसओजी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर भुवन जोशी को अब थाना गदरपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधम सिंह नगर एएनटीएफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसवीर चौहान को तबादला कर एसएसपी ने अब उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुद्रपुर में नियुक्ति दी है।

epmty
epmty
Top