SSP ने किया पुलिस मार्डन स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन- लगाया निशाना

SSP ने किया पुलिस मार्डन स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन- लगाया निशाना

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, आईपीएस अफसर और सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह , आर आई मोहम्मद नदीम व एसएसपी के पीआरओ प्रेम प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।


गौरतलब है कि आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल (POLICE MODERN SCHOOL AIR ARMS अकादमी) में पिस्टल शूटिंग रेंज का दीप प्रजवल्लित कर व रिबन काट कर उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि रेंज की स्थापना से बच्चों को शूटिंग में बेहत्तर प्रशिक्षण मिलेगा, पुलिस कर्मचारियों के बच्चे भी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे तथा भविष्य में इस शूटिंग रेंज में ओर अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा स्वंय भी रेंज में एयर पिस्टल से शूटिंग की गयी तथा बच्चों द्वारा किये जा रहे शूटिंग अभ्यास का बारिकी से निरीक्षण करते हुए पूर्ण मनोयोग से अभ्यास करने व शूटिंग में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया।


पुलिस मार्डन स्कूल एयर आर्मस एकेडमी की विशेषताएं इस प्रकार है, एकेडमी में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ही एयर पिस्टलों को उपलब्ध कराया गया है। रेंज में एयर पिस्टल से अभ्यास किया जा सकता है जिसकी अधिकतम सीमा 15 मीटर है। एकेडमी में पुलिस कर्मचारियों के बच्चे, अन्य स्कूलों व कॉलेजों के बच्चे अभ्यास कर सकते है। पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह व अन्य सभी के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह की फीस निर्धारित की गयी है। बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कोच को भी नियुक्त किया गया है। एकेडमी में मल्टी फंक्शन टारगेट सिस्टम भी लगाया गया जिससे अभ्यास के उपरान्त शूटर अपनी फायरिंग की निगरानी कर सकता है तथा परिणाम को देख सकता है।




epmty
epmty
Top