फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त पर खुद निकले एसएसपी - शहर का लिया जायजा

फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त पर खुद निकले एसएसपी - शहर का लिया जायजा

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा –निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा आज दिनांक 12.09.2022 को जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने एवं आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से मय पुलिस बल नगर क्षेत्र में शिव चौक , मिनाक्षी चौक, फक्करशाह, शामली बस स्टैण्ड, हनुमान चौक आदि स्थानो पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।


गश्त के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही जिन स्थानो पर महिलाओं की संख्या अधिक होती है वहाँ पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पैदल गस्त के दौरान शहर में जाम लगने वाले स्थानों का भ्रमण किया तथा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि बच्चा चोरीं की अफवाहों पर विश्वास ना करें, सोशल मीडिया पर कोई मिथ्या अफवाह अथवा भड़काऊ पोस्ट शेयर ना करें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल डायल-112 अथवा नजदीकी पुलिस थानें में सूचना दें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर थाना कोतवाली नगर आनन्ददेव मिश्रा , इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




epmty
epmty
Top